Breaking NewsEntertainment

अब दो चैनल्स पर गुदगुदाएंगे कपिल शर्मा, पढ़िये ख़बर

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा अब एक नहीं, बल्कि दो-दो चैनल्स पर हंसाते नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो कलर्स चैनल उनके पुराने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को फिर से लेकर आ रहा है। दरअसल, देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते चैनल के वर्तमान शोज के नए एपिसोड शूट नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में अन्य चैनल्स की तरह कलर्स ने भी अपने कुछ पुराने शोज दिखाने का फैसला लिया है, जिनमें ‘महाकाली’, ‘राम सिया के लव कुश’ के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ भी शामिल है।

वीकेंड में दिखाया जाएगा कपिल का शो
सूत्र बताते हैं कि जहां ‘महाकाली’ और ‘राम सिया के लव कुश’ को वीकडेज यानी सोमवार से शुक्रवार तक दिखाया जाएगा तो वहीं, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लिए वीकेंड यानी शनिवार-रविवार का स्लॉट रखा गया है। प्रोग्रामिंग टीम को उम्मीद है कि ऑडियंस को पुराने शोज उनके चैनल तक खींच लाने में मददगार साबित होंगे। गौरतलब है कि ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जून 2013 से जनवरी 2016 के बीच कलर्स पर टेलीकास्ट हुआ था। इसके बाद आपसी मनमुटाव के चलते कपिल चैनल से अलग हो गए।

Advertisements
Ad 13

2016 में ही सोनी टीवी से जुड़ गए थे कपिल
2016 के अंत में कपिल ने टीवी पर वापसी की थी। लेकिन नए चैनल पर नए शो के साथ। उन्होंने सोनी टीवी पर ‘द कपिल शर्मा शो’ नाम से कॉमेडी शो शुरू किया, जो उनके पुराने शो की तरह ही सुपरहिट रहा। इन दिनों इस शो के भी पुराने एपिसोड्स टेलीकास्ट किए जा रहे हैं। वैसे, अगर बात ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की करें तो कलर्स ने 2016 में भी टीआरपी क्राइसिस से जूझने के लिए इसके पुराने एपिसोड्स दर्शकों तक पहुंचाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button