Breaking NewsUttarakhand
अब मात्र इतने रुपये पारिवारिक आय वाले को ही मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
देहरादून। उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग ने वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता श्रेणी में एक बड़ा फेरबदल किया है। अब आवेदनकर्ता के परिवार के सभी सदस्यों की मासिक आय चार हजार या इससे कम होनी चाहिए। अब तक सिर्फ आवेदनकर्ता की चार हजार तक मासिक आय के आधार पर पेंशन जारी की जा रही थी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी तक राजस्व विभाग के स्तर पर पात्रता नियमों की अनदेखी की जाती रही। शासनादेश में स्पष्ट है कि पात्रता में 4000 रुपये पारिवारिक आय होनी चाहिए। इसके उलट सिर्फ आवेदनकर्ता की मासिक आय को आधार बनाकर रिपोर्ट बनाई जा रही थी।
इसके बाद तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम आवेदनों को समाज कल्याण विभाग को अग्रसारित कर देते थे। अब विभाग ने एसडीएम से रिपोर्ट को अग्रसारित करने के बजाय उनकी स्वीकृति अनिवार्य कर दी है। ऐसे में राजस्व विभाग के अधिकारियों की भी जवाबदेही तय हो सकेगी।