अब शराबियों की जांच एल्कोमीटर से नहीं करेगी दून पुलिस, एसएसपी ने दिए आदेश
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की पुलिस को एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने शराबियों की जांच के लिए एल्कोमीटर उपयोग न करने का आदेश दिया है। दून पुलिस आगामी आदेश तक चैकिंग के दौरान एल्कोमीटर का उपयोग नही करेगी।
गौरतलब है कि वाहन चैकिंग के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाना प्रतीत होने पर उस व्यक्ति के द्वारा एल्कोमीटर से नशे में होने की जांच की जाती है।
इस सम्बन्ध में उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/यातायात/सीपीयू कर्मियों को अग्रिम आदेशों तक किसी भी व्यक्ति की शराब पिये होने की जांच एल्कोमीटर से नही करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा अपनी प्रक्रिया के दौरान ऐसे गैजेट्स को फिल्हाल प्रयोग नहीं किया जायेगा, जिससे कि किसी व्यक्ति का संक्रमण अन्य व्यक्ति को स्थानान्तरित होने की सम्भावना हो।
फिल्हाल किसी व्यक्ति के नशे में होने की जांच उसका डाॅक्टरी मुआयना करवाकर तथा विधिक प्रक्रिया के अनुसार ऐसे व्यक्ति का ब्लड/ यूरिन सैम्पल लेकर सुनिश्चित की जायेगी