अब व्हाट्सएप पर अंधेरे में मैसेज करना होगा और भी आसान
नई दिल्ली। यूजर्स के बीच अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लगातार अपनी तकनीक को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसी ही कोशिश के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने अपने बीटा प्लेटफॉर्म पर भी कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं। इन नए फीचर्स से यूजर्स को व्हाट्सएप के इस्तेमाल में और सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि व्हाट्सएप ने Dark Mode और Swipe to reply फीचर्स अपनी तकनीक में जोड़े हैं। हालांकि अभी तक ये बदलाव बीटा फेज में ही हैं और जल्द ही ये यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होंगे।
Dark Mode फीचरः व्हाट्सएप का यह बहु-प्रतिक्षित फीचर है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोन में व्हाट्सएप पर मेसेज करते हुए स्क्रीन को पूरी तरह से ब्लैक कर सकेंगे। यूजर्स को इसका फायदा ये होगा कि अंधेरे में इस फीचर का इस्तेमाल करने से यूजर्स की आंखों पर कम प्रेशर पड़ेगा। यह नया फीचर पहली बार WABetaInfo. में देखा गया था। अभी तक व्हाट्सएप में सफेद और हरे रंग की थीम इस्तेमाल की जाती है, लेकिन ये दोनों ही थीम अंधेरे में यूजर्स की आंखों पर काफी दबाव डालती हैं। अब डार्क मोड के आने के बाद यूजर्स को इससे राहत मिल सकेगी। इसके साथ ही यह फीचर फोन की बैटरी बचाने में भी कारगर होगा। दरअसल व्हाट्सएप का नया डार्क मोड फीचर OLED डिस्पले का इस्तेमाल करेगा। इस डिस्पले में काले एरिया का पिक्सल बंद हो जाता है, जिससे बैटरी की बचत होती है।
Swipe to Reply फीचरः इस फीचर की मदद से यूजर्स को किसी मैसेज का जवाब देने में काफी आसानी हो जाएगी। इस नए Swipe to Reply फीचर के तहत यूजर्स बिना रिप्लाई बटन को दबाए ही मैसेज भेज सकेंगे। दरअसल यूजर्स को सिर्फ दांयी तरफ स्वाइप करना होगा, जिससे cursur के साथ टाइपिंग बॉक्स खुलकर सामने आ जाएगा। इस तरह यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में काफी आसानी हो सकेगी। बता दें कि iOS यूजर्स पहले से ही इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड में गूगल प्ले बीटा फेज प्रोग्राम का हिस्सा है।