अचानक खराब हुयी अमिताभ की तबियत, जोधपुर में कर रहे थे शूटिंग

जोधपुर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों राजस्थान के जोधपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसी दौरान मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तबियत अचानक खराब हो गयी। उनकी तबियत अचानक बिगड़ने की खबर सुनकर अमिताभ के परिजनों समेत उनके फैंस के बीच चिंता की लहर दौड़ गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर में ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग कर रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज अपने ब्लॉग में लिखा है कि वह अपने डॉक्टरों की टीम को शहर में बुला रहे हैं ताकि वे अभिनेता के स्वास्थ्य में सुधार कर सकें। सुबह करीब पांच बजे पोस्ट किए गए इस ब्लॉग में75 वर्षीय अमिताभ की सेहत को लेकर सबको अटकलें लगाने पर विवश कर दिया है।
अमिताभ ने लिखा है, ‘मैं अपने डॉक्टरों की टीम को कल सुबह बुला रहा हूं ताकि वह मुझे खड़ा कर सकें…. मैं आराम करूंगा और पूरी प्रक्रिया की सूचना देता रहूंगा।’ उन्होंने विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की टाइट शेड्यूल के बारे में भी बात की। फिल्म में आमिर खान भी मुख्य भूमिका में हैं।