Breaking NewsEntertainment

अचानक मिले स्टारडम से घबराकर रोने लगे थे ऋतिक रोशन, ऐसे हुआ खुलासा

मुंबई। साल 2000 में आई हिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन स्टारडम से इतने घबराए कि रोने लगे थे। यह खुलासा उनके पिता और फ़िल्म मेकर राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। ‘कहो ना प्यार है’ में ऋतिक के अलावा अमीषा पटेल भी अहम भूमिका में थीं।

एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में राकेश ने ऋतिक की सफलता से जुड़ा किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि ‘कहो ना प्यार है’ के रिलीज होने के तीन-चार माह बाद की बात है, जब ऋतिक रातों-रात मिले स्टारडम से इतना घबरा गया था कि अपने कमरे में छुपकर रोने लगा था।

images (4)

उन्होंने बताया वो कह रहा था कि, ‘मैं ये नहीं संभाल सकता, मैं काम नहीं कर सकता, स्टूडियो नहीं जा सकता। मुझसे मिलने के लिए लड़कों और लड़कियों से भरी बसें आ रही हैं, मुझे काम सीखने का मौका नहीं मिल रहा है। सभी मुझसे मिलना चाहते हैं।’ इसपर मैंने उसे समझाया कि सोचो यह नौबत कभी नहीं आती, तो क्या होता? तुम्हे इसे आशीर्वाद के तौर पर लेना चाहिए। इसे एडजस्ट करो और बोझ की तरह मत लो।’

images (5)

हाल ही में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ ने अपने 20 साल पूरे किए हैं। फिल्म से ऋतिक की इस डेब्यू फ़िल्म ने रिलीज़ के साथ ही सफलता की धूम मचा दी थी और ऋतिक के पांव बॉलीवुड में जमा दिए थे। उनके साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आईं एक्ट्रेस अमीषा पटेल के फिल्मी कैरियर की गाड़ी भी चल पड़ी थी। इस मौके पर ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट लिखकर अपने सफर के बारे में बताया।

उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे लगता है केवल दो इमोशन हैं डर और निडर जो मेरे 20 साल के सफर को बताते हैं। दोनों परस्पर साथ रहते हैं। निडर डेविड है जबकि डर गोलियथ है। नहीं फर्क पड़ता कि आप कितने ही तरीकों से इस कहानी को बताएं, लेकिन डेविड ने हमेशा गोलयथ को हराया है। मुझे डर के लिए दुख होता है, क्योंकि वो बहुत कोशिश करता है। जबकि निडर चतुर है, यह केवल एक नियम फॉलो करता है बस चलते रहो। डर का शुक्रिया, अगर तुम नहीं होते तो मैं 20 साल तक निडर नहीं रह पाता।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button