आर्थिक तंगी के चलते अस्पताल से डिस्चार्ज होने को मजबूर हुए अभिनेता आशीष रॉय, नहीं मिली कोई मदद
मुंबई। सीरियल ससुराल सिमर का समेत कईं धारावाहिकों में काम कर चुके टीवी एक्टर आशीष रॉय लंबे समय से खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं। शरीर में पानी जमने की शिकायत के चलते वह कुछ महीनों से मुंबई के कृति केयर अस्पताल में भर्ती थे लेकिन हालत ठीक न होने के बावजूद पैसों की तंगी के चलते वह डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं।
आशीष के पास नहीं हैं पैसे:
एक वेबसाइट से बातचीत में आशीष ने कहा, ‘मैं 24 मई को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया था क्योंकि मेरे पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं हैं। बिल 2 लाख तक पहुंच गया था जिसे मैंने जैसे-तैसे भरा लेकिन अब आगे के लिए अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने के मेरे पास पैसे नहीं हैं।’
आशीष ने आगे कहा, ‘मेरा डायलिसिस अभी जारी है और अगले दो महीनों तक यह और जारी रहेगा। मुझे हर दूसरे दिन अस्पताल जाना पड़ता है और तीन घंटे के डायलिसिस का तकरीबन 2 हजार रु. खर्च आता है। मैं घर पर हूं लेकिन बहुत कमजोरी है। एक नौकर है जो मेरी देख-रेख करता है।’
आशीष ने सलमान से मांगी है मदद:
आशीष की दोनों किडनियां काम करना बंद कर चुकी हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने एक दोस्त सूरज थापर के जरिए सलमान और उनके फाउंडेशन बीइंग ह्युमन से मदद की गुहार लगाई थी। इस बारे में आशीष ने कहा, ‘मैंने सलमान से मदद मांगी है लेकिन अब तक मुझे कोई मदद नहीं मिली है। ऐसे में मेरी बात उन तक पहुंची है या नहीं, मैं ये नहीं जानता।’
आशीष के पास नहीं काम:
आशीष को 2019 की शुरुआत में पैरालिसिस हुआ था। आशीष ने एक बातचीत में बताया था, ”मैं पैरालिसिस स्ट्रोक के बाद ठीक हो गया था लेकिन मुझे काम नहीं मिला। फिलहाल अपनी बचत पर अपनी जिंदगी गुजर-बसर कर रहा हूं। लेकिन वो भी खत्म होने वाली है।
आशीष आगे बोले, ‘मैं अपनी बहन के पास कोलकाता में शिफ्ट हो जाऊंगा, लेकिन इंडस्ट्री में से किसी को तो मुझे काम देना पड़ेगा वरना आप जानते हैं कि क्या होगा।” आशीष एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज भी दी है।