Breaking NewsEntertainment
भाबीजी घर पर हैं’ में ‘मलखान’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन

मुम्बई। भाबीजी घर पर हैं’ में ‘मलखान’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। 41 साल की कम उम्र में ही दीपेश भान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘मलखान’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक दीपेश भान शुक्रवार को क्रिकेट खेल रहे थे। खेलते समय अचानक वह जमीन पर गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। 41 साल की कम उम्र में ही दीपेश भान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।