Breaking NewsEntertainment

कैंसर से लड़ते हुए ज़िंदगी की जंग हार गए अभिनेता मोहित बघेल, महज 27 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मुंबई। इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के सदमे से अभी तक बॉलीवुड उबरा भी नहीं था कि इंडस्ट्री ने एक और अभिनेता को खो दिया। अभिनेता मोहित बघेल ने कैंसर से लड़ते हुए महज 27 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने छोटे से करियर में मोहित अलग-अलग कई किरदारों में नजर आए। उन्होंने सलमान खान से लेकर परिणीति चोपड़ा सहित कई बड़े नामों के साथ काम किया।

मोहित का जन्म सात जून 1993 में उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था। बचपन से उनकी दिलचस्पी अभिनय और नाटक में थी। स्कूल के दिनों में वो शोज और डिबेट कार्यक्रमों में हिस्सा लिया करते थे। मोहित ने सबसे पहले कलर्स पर आने वाले शो ‘छोटे मियां’ (2008) में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने अपनी कॉमेडी और अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था। 

सलमान खान के साथ अभिनेता मोहित बघेल
सलमान खान के साथ अभिनेता मोहित बघेल

अपने टैलेंट के दम पर मोहित ने जल्द ही छोटे पर्दे से बढ़कर बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाया। मोहित बघेल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म ‘रेडी’ से की जिसमें मुख्य भूमिका में सलमान खान थे। मोहित ने ‘रेडी’ में छोटे अमर चौधरी का दमदार किरदार निभाया था।

मोहित बघेल फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में भी नजर आए थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की मुख्य भूमिका से सजी इस फिल्म में मोहित अहम किरदार में थे। इस फिल्म के डायलॉग राज शांडिल्य ने लिखे थे। मोहित, राज शांडिल्य को अपना मेंटॉर मानते थे।

मोहित ने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ ‘मिलन टॉकीज’ की थी। इसमें अली फजल थे। मोहित को फिल्म ‘उमा’ में जिमी शेरगिल, संजय मिश्रा, ओम पुरी के साथ देखा गया था। एक पोस्ट शेयर कर मोहित ने बताया था कि वो यशराज बैनर की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ का हिस्सा होंगे। इसके अलावा कई प्रोजेक्ट पर वो काम कर रहे थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

https://www.instagram.com/p/B8s9Xbrp4Rw/?igshid=x9am7rjb7q27

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button