वैक्सीन को लेकर अभिनेता सलमान खान ने लोगों से की ये अपील
मुंबई। कोरोना वैक्सीन के लिए अब बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपील करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में सलमान खान लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। दरअसल महाराष्ट्र के मुस्लिम इलाकों में कोरोना वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट देखी जा रही है। जिसके बाद उद्धव सरकार ने सलमान खान की मदद लेने का फैसला लिया है।
वीडियो में सलमान खान ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। एक के बाद एक कोरोना की लहर आ रही है। इससे एक बात साफ हो गई है कि कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन ही सबसे असरदार इलाज है।”
सलमान खान ने कहा, “जहां एक ओर सरकार लोगों को वैक्सीन दिलाने की हर संभव कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर कुछ गलत अफवाहें फैलाई जा रही है। इससे वैक्सीन को लेकर लोगों के अंदर आशंका पैदा हो रही है।”
वीडियो में सलमान खान लोगों से अपील करते हैं कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के अंदर गलत बातें न फैलाई जाएं।
सलमान खान ने कहा, ‘वैक्सीन लगवा कर आप अपने आपको ही नहीं अपने परिवार, अपने समाज और देश को भी सुरक्षित रखने में योगदान दे रहे हैं। इसलिए मैं आप सभी से हाथ जोड़ कर ये गुजारिश करता हूं कि कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगवाएं। हाथों को नियमित रूप से धोएं और सामाजिक दूरी बनाएं रखें और इस देश को कोरोना मुक्त बनाने में योगदान करें।”