Breaking NewsEntertainment

फ़िल्म ‘केसरी’ के एक्टर संदीप नाहर ने की आत्महत्या, जानिए वजह

मुंबई। केसरी और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम कर चुके अभिनेता संदीप नाहर ने खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी करने से पहले संदीप ने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें कहा गया था कि वह आत्महत्या करके मरने वाले थे। उन्होंने अपने जीवन के बारे में बात करते हुए खुद का एक वीडियो भी शेयर किया और यह भी बताया कि व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों स्तरों पर वे कैसे पीड़ित थे। अभिनेता को अक्षय कुमार और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ सहायक भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है।

वीडियो शेयर करते हुए नाहर ने लिखा है- ” अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है। लाइफ में काफी सुख दुख देखें। हर प्रॉब्लम को फेस किया लेकिन अब जिस ट्रॉमा से गुजर रहा हूं वो बर्दाश्त के बाहर है। मैं जानता हूं कि सुसाइड करना कायरता है मुझे भी जीना था लेकिन ऐसे जीने का क्या फायदा जहां सुकून ना हो और सेल्फ रिस्पेक्ट ना हो।”

संदीप नाहर ने आगे पोस्ट में अपनी पत्नी और सास के बारे में लिखा है और बताया है कि दोनों की वजह से वो कितने परेशान हैं। संदीप ने लिखा है- 1 रूम किचन में 6 लोग रहते थे स्ट्रगल करते थे मगर सुकून था। आज मैंने काफी कुछ अचीव किया है लेकिन आज शादी के बाद सुकून नहीं है। 2 साल से जिंदगी बिल्कुल चेंज हो गई है और ये बातें मैं किसी से शेयर भी नहीं कर सकता। दुनिया को लगता है कि उनका किनता अच्छा चल रहा है क्योंकि सब हमारे सोशल पोस्ट या स्टोरी देखते हैं जो कि सब झूठ होती है। दुनिया को अच्छे दिखाने के लिए इमेज अच्छी रहे इसलिए डालता हूं।

एक्टर ने आगे लिखा है- मैं अपने मम्मी-डैडी को शुक्रिया कहना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे वो सब कुछ दिया जो मैं चाहता था मेरा एक्टर बनने का सपना पूरा किया। आज मैं जो हूं सब उनकी वजह से हूं। मुझे पता है आप सब लोग बोल रहे होंगे तो उनके लिए क्यों नहीं जीता, मैं जीता अगर मैं सिंगल होता। मुझे पता है जीने के लिए बहादुरी चाहिए लेकिन अभी तो बस अपने मम्मी डैडी से माफी मांगता हूं उस दिन हर उस पल के लिए जब मैंने उनका दिल दुखाया। मैं यहां उन्हें प्राउड फील कराने के लिए आया था। मगर मेरी एक गलती मेरी शादी ने मेरी जिंदगी बदल दी।


एक्टर ने लिखा है- माया नगरी बॉलीवुड में भी बहुत पॉलिटिक्स है आपको उम्मीद देकर आपका वक्त खा जाते हैं और बाद में उस प्रोजेक्ट से रिप्लेस कर देते हैं, वो भी सब कुछ होने के बाद एग्रीमेंट होने के बाद यहां लोग भी बहुत प्रैक्टिल हैं नो इमोशन, बस दिखावे की झूठी लाइफ में जीते हैं। वो वक्त ही अच्छा था जब कच्चे घर होते थे लोगों में प्यार होता था, सब अपने लगते थे आजकल तो सब अपने होकर भी पराए लगते हैं।”

एक्टर ने आखिर में लिखा है- ये मैं बहुत पहले कर लेता सुसाउड, लेकिन मैंने अपने आपको टाइम दिया कि चीजें ठीक होंगी हर वक्त खुद को मोटिवेट किया लेकिन रोज क्लेश होते हैं इस चक्रव्यूह में फंस चुका हूं, निकलने का कोई रास्ता नहीं इसके अलावा। अब मुझे ये स्टेप खुशी खुशी लेना होगा यहां इस लाइफ में बहुत नर्क मिल रहा है। शायद यहां से जाने के बाद की लाइफ कैसी होगी मुझे पता नहीं लेकिन मुझे पता है कि मैं वो फेस कर लूंगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button