कोरोना वायरस के शिकार बने अभिनेता सनी देओल, मनाली में मना रहे थे छुट्टियां
मनाली। बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मनाली में सनी देओल के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। खबरों के मुताबिक सनी देओल 3 दिसंबर को मुंबई के लिए रवाना होने वाले थे, इसलिए हवाई यात्रा से पहले सनी देओल ने प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोविड टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने आधिरकारिक रूप से पुष्टि करते हुए मीडिया से कहा कि एक्टर मनाली से लौटने से पहले कोरोना संक्रमित हुए है। सनी देओल के साथ उनके कुछ दोस्त और परिचित भी कुल्लू मनाली छुट्टियों पर आए हुए थे और हाल में उनका लौटने का प्लान बना और उस दौरान उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने मुख्य स्वास्थ्य सचिव को ये जानकारी भिजवाई। स्वास्थ्य सचिव के अनुसार कोरोना का ट्रीटमेंट होने तक सनी देओल को हिमाचल प्रदेश में ही रुकना होगा। सनी फिलहाल चिकित्सकों की टीम की निगरानी में हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में सनी देओल की कंधे की सर्जरी हई है और वो मनाली छुट्टी बिताने आये थे। पिछले कुछ दिनों से वो कुल्लू जिले के एक फार्म हाउस में समय बिता रहे थे। सनी हर साल सर्दियों में इस फार्महाउस में आते हैं। इस बार भी वो करीब एक महीने से यहां रह रहे थे।