अद्भुत: 8.5 करोड़ रुपए के सोने का टॉयलेट, इसमें जड़े हैं 40815 हीरे
शंघाई। दूसरे चायना इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो में 8.5 करोड़ रुपए (1200000 डॉलर) के सोने का टॉयलेट को पेश किया गया। इसमें 40815 हीरे जड़े हैं। इसे हॉन्गकॉन्ग की अरोन शुम ज्वेलरी फर्म के लिए कोरोनेट ने डिजाइन किया है।
हीरों को टॉयलेट की सीट पर इसे बुलेट प्रूफ ग्लास के अंदर रखा गया है। 40815 हीरों का वजन 334.68 कैरेट है। ज्वेलरी फर्म ने बताया कि हमारी कोशिश है कि टॉयलेट में सबसे ज्यादा डॉयमंड सेट कैटेगरी के तहत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाए। यदि यह रिकॉर्ड बन जाता है तो अरोन शुम का यह 10वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।
इस ट्रेड फेयर में हीरे जड़ित गिटार भी रखा गया है। इनका वजन 400 कैरेट और कीमत 14 करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा, पिंक कलर की हीरे जड़ित जूतियां भी हैं। इनकी कीमत 30 करोड़ रुपए है। इस एक्सपो का उद्घाटन मंगलवर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया था। यह छह दिवसीय एक्सपो 10 नवंबर तक चलेगा।