आदित्यनाथ योगी आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ पहली बैठक शाम 5 बजे तक करेंगे
रविवार को शपथ लेने के साथ ही उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश को नई बुलंदियों पर ले जाने की बात कही थी। इसी दिशा में आज वो अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ पहली बैठक शाम 5 बजे तक करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान मुख्यमंत्री कई अहम मुद्दों पर फैसले ले सकते हैं। नजर डालते हैं उन मुद्दों पर जो चुनाव प्रचार से ही योगी के एजेंडे में थे और इस बैठक के दौरान उन पर मुहर लग सकती है।
1. किसानों की कर्ज माफी
भाजपा ने घोषणापत्र में यूपी के किसानों से वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही वो किसानों का कर्ज माफ करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यूपी चुनाव के दौरान इस बात का जिक्र कई बार किया है कि उनकी सरकार बनते ही पहली मीटिंग में पार्टी अपने इस वादे को पूरा करेगी। भाजपा ने यूपी के किसानों से वादा किया है कि सभी छोटे किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, वहीं उन्हें ब्याज मुक्त कर दिया जाएगा।
2. बंद होंगे बूचड़खाने
घोषणापत्र के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी चुनावी रैली में अवैध बूचड़खानों को बंद करवाने की बात कही थी। इस पर कार्रवाई शुरू कर भी दी गई है और प्रदेश में कई जगहों पर बूचड़खानों पर ताले भी लग गए हैं। इस बैठक में इस पर और रख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
3. महिला हेल्पलाइन
हालांकि उत्तर प्रदेश में पहले से ही 1090 के रूप में महिला हेल्पलाइन मौजूद है लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में इसे और धारदार बनाने पर मुहर लग सकती है। भाजपा के घोषणापत्र में भी ये काफी ऊपर है। माना जा रहा है कि सीएम कैबिनेट बैठक में इन योजनाओं पर ताबड़तोड़ मुहर लगाएंगे।
4. बेहतर पुलिस सेवा
सपा सरकार ने यूपी 100 की शुरूआत की और चुनाव के दौरान इसका खूब प्रचार भी किया लेकिन भाजपा ने अपने घोषणापत्र में इस सुविधा को बेहतर करने को कहा था। भाजपा के घोषणापत्र के मुताबिक फोन करने के 15 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंचेगी। माना जा रहा है कि योगी अपनी पहली कैबिनेट में इस फैसले पर मुहर लगा सकते हैं।