देहरादून की सड़क पर बिखरे मिले नोट, कोई नहीं जुटा पाया छूने की हिम्मत

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित धर्मपुर मंडी के पास रविवार सुबह सड़क पर बिखरे नोटों को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन लोगों में कोरोना की इतनी दहशत है कि उन्हें उठाना तो दूर कोई उन नोटों के पास तक नहीं गया। बाद में पुलिस ने ही पैसों को उठाया।
घटना धर्मपुर मंडी और इनकम टैक्स टावर के बीच की है। वहां सामान खरीदने निकले लोगों को सड़क पर पांच सौ रुपये के चार नोट और एक सौ रुपये का नोट पड़ा दिखाई दिया। किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। कुछ देर में वीडियो वायरल भी हो गई।

सड़क पर पड़े नोटों को लेकर लोगों में खलबली मच गई। लोग बस दूर से देखते ही रहे, लेकिन कोरोना की दहशत के चलते किसी ने भी इन्हें उठाने की हिम्मत नहीं जुटाई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद नोटों को लेकर कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
नेहरू कालोनी थाना प्रभारी दिलबर नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीसीआर में नियुक्त महिला दरोगा ज्योति और चीता मोबाइल 19 भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। रुपयों की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा था कि ये रुपये किसी की जेब से गिर गए हैं।
सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद भी मालिक के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई। पुलिस ने पहुंचकर करीब 2100 रुपये उठाकर मालखाने में जमा कराए हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी के पैसे गिरे हैं तो वह उसे वापस लेने के लिए नेहरू कॉलोनी थाने में संपर्क कर सकता है।