अफवाह का असर, देहरादून में अचानक बढ़ गए सब्ज़ियों के दाम
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार शाम अचानक सब्जीमण्डी बन्द होने की अफवाह फैल गई। इसकी वजह कोरोनावायरस का फैलना बताई गई। सोशल मीडिया में ये अफवाह आग की तरह फैल गई। फलस्वरूप लोगों की भारी भीड़ सब्जी खरीदने मंडी की ओर निकल पड़ी।
वहीं अचानक मंडी बंद होने की अफवाह से विक्रेताओं ने भी मुनाफाखोरी शुरू कर दी है। 20 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला टमाटर मंगलवार शाम अचानक 40 रुपये प्रति किलो बोला जाने लगा।
गली-मोहल्लों में आने वाले सब्जी विक्रेता भी इससे अछूते नहीं हैं। मंगलवार शाम तक स्थिति यह हो गई कि सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल आ गया। गली-मोहल्लों के ठेली वालों से लेकर पैठ बाजारों में अचानक दाम बढ़ गए।
सुबह से शाम तक दुकानों पर बैठकर सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं का माल देखते ही देखते खत्म हो गया। इस बीच एडीएम प्रशासन रामजीशरण शर्मा ने भी एक टीम को शहर के तमाम हाट बाजारों का निरीक्षण करने भेजा।