Breaking NewsUttarakhand

अफवाह का असर, देहरादून में अचानक बढ़ गए सब्ज़ियों के दाम

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार शाम अचानक सब्जीमण्डी बन्द होने की अफवाह फैल गई। इसकी वजह कोरोनावायरस का फैलना बताई गई। सोशल मीडिया में ये अफवाह आग की तरह फैल गई। फलस्वरूप लोगों की भारी भीड़ सब्जी खरीदने मंडी की ओर निकल पड़ी।

वहीं अचानक मंडी बंद होने की अफवाह से विक्रेताओं ने भी मुनाफाखोरी शुरू कर दी है। 20 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला टमाटर मंगलवार शाम अचानक 40 रुपये प्रति किलो बोला जाने लगा।

हालात ये थे कि एक दो रुपये के लिए लड़ने वाले लोग शाम को भाव तक नहीं पूछ रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए मंडी प्रशासन ने भी एक टीम गठित कर इस मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। सोमवार शाम से मंडी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।

गली-मोहल्लों में आने वाले सब्जी विक्रेता भी इससे अछूते नहीं हैं। मंगलवार शाम तक स्थिति यह हो गई कि सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल आ गया। गली-मोहल्लों के ठेली वालों से लेकर पैठ बाजारों में अचानक दाम बढ़ गए।

सुबह से शाम तक दुकानों पर बैठकर सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं का माल देखते ही देखते खत्म हो गया। इस बीच एडीएम प्रशासन रामजीशरण शर्मा ने भी एक टीम को शहर के तमाम हाट बाजारों का निरीक्षण करने भेजा।

कुछ यूं बढ़े दाम :

प्रेमनगर बाजार
टमाटर –20 से बढ़कर 40 रुपये प्रतिकिलो हुआ
गोभी –15 रुपये से बढ़कर 35 रुपये तक बिकी
आलू -15 रुपये से बढ़कर 40 रुपये तक बिका
प्याज –25 रुपये उछलकर 50 रुपये किलो बिका

कृषि उत्पादन मंडी समिति  के अध्यक्ष राजेश शर्मा का कहना है कि मंडी में पूरी तरह नजर रखी जा रही है। जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। यह टीम मुनाफाखोरों पर नजर रखेंगे। यदि इस तरह की कोई मुनाफाखोरी या जमाखोरी करता पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

वहीं कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल का कहना है कि मंडी में दामों में बढ़ोतरी न हो इसके लिए आढ़तियों को आगाह कर दिया है। मंडी बंद होने की कोई योजना नहीं है। शहरवासी परेशान न हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button