Breaking NewsBusiness

अगर आप भी हैं व्हाट्सएप यूजर तो हो जाएं सावधान

नई दिल्ली। अगर आप भी हैं व्हाट्सएप यूज़र्स तो हो जाएं सावधान। दरअसल व्हाट्सएप मे एक नया वायरस आया है। इसका नाम व्हाट्सएप गोल्ड है। असल में व्हाट्सएप गोल्ड एक फर्जी मेसेज है। इस मेसेज में यूजर को खास फीचर्स के साथ व्हाट्सएप का स्पेशल वर्जन देकर लुभाया जाता है। मेसेज में व्हाट्सएप गोल्ड को वॉट्सऐप का अपग्रेड वर्जन बताया जाता है।

मेसेज में यूजर्स को बताया जाता है कि व्हाट्सएप गोल्ड में आप एक बार में 100 पिक्चर भेज सकते है और आपको नए इमोजी मिलेंगे। साथ ही, भेजे गए मेसेज को कभी भी डिलीट कर सकेंगे और विडियो चैट होल्ड कर सकते है।

निजी जानकारी चुरा लेता है:

व्हाट्सएप गोल्ड वायरस आपकी निजी जानकारी चुरा लेता है। व्हाट्सएप गोल्ड डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दी जाती है।जैसे ही यूजर्स दी गई लिंक पर क्लिक करता हैं तो उस वेबसाइट में पहुंच जाते हैं,जोमैलवेयर से करप्ट होती है। यानी, इस वेबसाइट में बहुत से वायरस होते हैं।

मैलवेयर सॉफ्टवेयर फोन में सेंधमारी करके आपके मेसेज और दूसरे प्राइवेट डेटा चोरी कर लेते हैं। आपके बैंकिंग डीटेल्स को भी चुरा लेते हैं। व्हाट्सएप गोल्ड वायरस 2016 में भी बड़ी तेजी से फैला था।

कैसे बचे इस वायरस से:

इस वाइरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि अगर आपके पास बेहतर फीचर्स वाले व्हाट्सएप को अपग्रेड करने का मेसेज आए तो उस पर क्लिक न करें।साथ ही, ऐसे मेसेज को फॉरवर्ड न करें। लोगों को झांसे में फंसाने वाले ऐसे मेसेज फॉरवर्ड करने से ही फैलते हैं,और आप भी झांसे मे आकर व्हाट्सएप को अपग्रेड न करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button