प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सेंध के जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करें : उत्तराखंड जनता पार्टी

देहरादून। उत्तराखंड जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास चंद चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में रैली से पूर्व उनकी सुरक्षा में सेंध के लिए जमकर निंदा कीl
मीडिया को जारी अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री समूचे देश का गौरव है, प्रधानमंत्री पद पर बैठा हर व्यक्ति हमारे लिए सदैव सम्मानीय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे भारत को सुरक्षित रखने, सदैव उन्नति की राह पर ले जाने वाला प्रथम व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री ही होता है, जिन पर देश के सभी 140 करोड़ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
एयरपोर्ट से लौटते समय प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट के अधिकारियों को यह कहना कि अपने “मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहिए जिससे मैं सुरक्षित एयरपोर्ट तक जान बचा पाया।” निश्चय ही एक गहरे षड्यंत्र की ओर इशारा करता है।
डॉ. चौहान ने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी तत्काल प्रभाव से इस बात की पुरजोर मांग करती है कि इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए तथा भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए उपयुक्त प्रबंध किए जाएं।