एयर होस्टेस ने छलांग लगाकर बचाई मासूम की जान
मुंबई। एक एयर होस्टेस की बहादुरी ने सभी को दांतो तले उंगली दबाने को विवश कर दिया। मुंबई एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस ने जो किया, उसने लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। मां की गोद से गिरे बच्चे को बचाने के लिए एयरहोस्टेस ने छलांग लगा दी और बच्चे को बचा लिया। दस महीने का बच्चा अगर फर्श पर गिर जाता तो शायद बचने की संभावना न होती, मर बहादुर एयर होस्टेस ने बच्चे को जमीन पर गिरने नहीं दिया। मुंबई एयरपोर्ट पर पिछले महीने की यह घटना अब जाकर सुर्खियों में आई है, जब बच्चे की मां ने जेट एयरवेज को पत्र लिखकर एयर होस्टेस लड़की की जमकर सराहना की। जिस पर एयर लाइंस ने एयर होस्टेस की पहचान उजागर करते हुए कहा है कि-गर्व है कि एयर होस्टेस हमारे साथ सेवा में है।
घटना पिछले महीने की है, जब एक महिला एक साल के कम बच्चे को लेकर मुंबई से अहमदाबाद की उड़ान पर थी। चेक-इन की औपचारिकता पूरी होने के बाद जब महिला सुरक्षा जांच के लिए पहुंची तो अचानक दुर्घटनावश उसकी गोंद से बच्चा गिर गया, तभी एयरहोस्टेस मितांशी वैद्य की नजर पड़ी और उन्होंने छलांग लगा दी और बच्चे को फर्श पर गिरने से बचा लिया। इस दौरान खुद एयर होस्टेस घायल हो गई, उसकी नाक पर चोट के निशान पड़ गए। बच्चे की मां ने जेट एयरवेज को पत्र लिखकर धन्यवाद कहते हुए एयरहोस्टेस को देवदूत करार दिया है। गुलाफा शेख दूसरी एयरलाइन से सफर कर रहीं थीं।
जेट एयरवेज ने मितांशी वैद्य के इस कार्य की पुष्टि की। कहा कि उन्होंने अपने चेहरे पर निशान की भी फिक्र नहीं की, जबकि चोट से नौकरी प्रभावत हो सकती थी। जेट एयरवेज ने कहा-हमें मितांशी पर गर्व है, जो हमारे केबिन क्रू मेंबर के रूप में जून 2016 से काम कर रहीं हैं। वह बोइंग 737 एयरक्राफ्ट के लिए ट्रेंड हैं। बच्चे की मां शेख ने अपने पत्र में कहा-हमने एयरहोस्टेस का मोबाइल नंबर मांगा मगर उस मासूम लड़की ने मुस्कुरा कर कहा-मैं नंबर नहीं दे सकती, क्योंकि यह कंपनी पॉलिसी के खिलाफ है। वह मेरे लिए देवकन्या हैं। मुझे 14 साल बाद बेटा हुआ था, जिसकी एयरहोस्टेस ने जान बचाई। मै उन्हें हरसंभव तरीके से धन्यवाद देना चाहती थी, मगर उन्होंने कहा-दुआओं में याद रखना। उधर प्राथमिक उपचार के बाद मितांशी प्लाइट की तैयारी में लग गईं। जेट अफसर ने कहा कि मितांशी जूडो की ट्रेनिंग ले रहीं हैं और वह गीत-संगीत और नृत्य में रुचि रखने वाली बहुत भावुक और मजेदार लड़की हैं।