Breaking NewsNational

एयर स्ट्राइक शुरू होने से लेकर विमानों के लौटने तक जागते रहे मोदी

नई दिल्ली। भारत ने देश के शहीदों का बदला ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय वायु सेना के जांबाजों ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर दुश्मनों को खाक में मिला दिया। आपको बता दें कि 26 फरवरी को बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक की जानकारी महज 7 लोगों को थी। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर स्ट्राइक शुरू होने से लेकर विमानों के भारतीय सीमा में लौटने तक पीएम मोदी जागते रहे और पूरी कार्रवाई का जायजा लेते रहे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार तड़के (26 फरवरी) 3:40 से 3:53 बजे के बीच भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज 2000 जेट विमानों से जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में 325 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। गौरतलब है कि इस एयर स्ट्राइक के बाद देश के कई हिस्सों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी अपने देशवासियों को हर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।

Advertisements
Ad 13

बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक के तय वक्त के बारे में महज सात लोगों को जानकारी थी। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीन सर्विस चीफ और खुफिया एजेंसियों के दो प्रमुख (रॉ व आईबी) शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीत डोभाल ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन से भी फोन पर बात की थी और भारत की इस कार्रवाई की जानकारी दी थी। गौरतलब है कि कार्रवाई खत्म होने तक पीएम मोदी जाग रहे थे। करीब साढ़े चार बजे उन्होंने सफल एयर स्ट्राइक करने वाली टीम को बधाई भी दी।

बता दें कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान की ओर से ही सबसे पहले जानकारी सामने आई थी। हालांकि, पाकिस्तान ने कई अलग अलग बयान दिए। सबसे पहले उन्होंने भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा क्षेत्र का उल्लंघन करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने एयर स्ट्राइक कबूली, लेकिन हमला जंगल में होने की जानकारी दी। साथ ही, कहा कि यह हमला जंगल में हुआ है, जिसमें कुछ पेड़-पौधे टूटे हैं। इसके बाद पाकिस्तान ने इसे भारत का आक्रामक कदम बताते हुए राइट टू रिएक्ट की भी बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button