Breaking NewsEntertainmentUttarakhand

ऐसा क्या हुआ जो बेटी सारा संग देहरादून के क्लेमनटाउन थाने पहुंची अभिनेत्री अमृता सिंह

देहरादून। बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह अपनी बेटी सारा अली खान के साथ देहरादून के क्लेमेंटाउन थाने पहुंचीं। हुआ यूं कि अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा लेखक मधुसूदन बिम्बेट की शनिवार को मौत हो गई। जिसके बाद उनकी करोड़ों की संपत्ति पर विवाद गरमा गया। केयर टेकर ने बताया कि मामा-भांजी के बीच इस संपत्ति को लेकर कई साल से मुकदमेबाजी चल रही है। मामा का अंतिम संस्कार करने के बाद अृमता बेटी सारा अली खान के साथ विवादित कोठी पर पहुंची। इसके बाद केयर टेकर ने अमृता सिंह पर संपत्ति पर काबिज होने का आरोप लगाते हुए क्लेमेंटाउन थाने में तहरीर दी है।

बाद में अमृता ने बेटी के साथ क्लेमेंटाउन थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों की तहरीर की जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया है। बता दें कि देहरादून में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के बराबर में अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा लेखक मधुसूदन बिम्बेट की करीब साढ़े चौबीस बीघे में करोड़ों की संपत्ति है। इस संपत्ति को लेकर मामा मधुसूदन और अमृता सिंह के जिलाधिकारी और सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां दो मुकदमे विचाराधीन है। मधुसूदन कैंसर से पीड़ित थे। 22 दिसंबर को उन्हें पहले जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया।

छह जनवरी को मधुसूदन बिम्बेट को वापस जौलीग्रांट लाया गया था। उपचार के दौरान मधुसूदन ने शनिवार अलसुबह दम तोड़ दिया था। मामा की मौत की खबर मिलने के बाद अमृता सिंह अपने बेटी अभिनेत्री सारा अली खान के साथ दिन में तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गई थीं। अस्पताल से मामा के पार्थिव शरीर को अपनी सुपुर्दगी में लेकर अमृता सिंह सीधे चंद्रबनी स्थित शमशान घाट पर पहुंचीं। अंतिम संस्कार करने के बाद अमृता सिंह बेटी के साथ सीधे मामा की कोठी पर पहुंच गई।

इसी बीच केयर टेकर खुशीराम ने क्लेमेंटाउन थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि अमृता सिंह ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मधुसूदन की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। आरोप लगाया कि उससे जबरन चाबी लेने का प्रयास किया गया। चाबी न देने पर कोठी के ताले तोड़े गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर गई तो अमृता सिंह की पक्ष की तरफ से कुछ देर बाद थाने आने का भरोसा दिलाया गया। रात में अमृता सिंह बेटी सारा अली खान के साथ थाने आ गई। अमृता सिंह ने थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रौतेला से मिलकर कब्जे के आरोप को निराधार बताया है। कुछ लोग संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। वह अपने मामा की मौत की खबर पर यहां पहुंची हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button