Breaking NewsEntertainment

IT ऑफिसर बन रेड मारने को हैं तैयार हैं अजय देवगन, रितेश का भी मिला साथ

Bollywood News: साल 2018 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल इस साल रिलीज होने वाला है। अजय देवगन एक बार फिर इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड मारने वाले हैं।

मुंबई। अजय देवगन ने बीते साल बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दी थी तो सिंघम फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म थी। अब अजय इस साल भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठाने को तैयार हैं। अजय की फिल्म ‘रेड-2’ का टीजर आज यानी शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। अब अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर एक बार फिर रेड मारने को तैयार हैं। इस बार अजय को फिल्म में रितेश देशमुख का भी साथ मिला है जो एक अहम किरदार निभाने वाले हैं। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित रेड 2 का टीज़र टी-सीरीज़ ने YouTube पर रिलीज़ किया है, जिसमें लिखा है, ‘इंतज़ार खत्म हुआ! पेश है रेड 2। जिसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल हैं।’

इस पार्ट में होने वाले हैं नए खुलासे

रेड 2 का टीजर पटनायक के न्याय के लिए अथक प्रयास के बारे में एक चौंकाने वाले खुलासे के साथ शुरू होता है। उनके नाम पर 74 छापे और उनके नाम पर इतनी ही संख्या में तबादले हैं। उनकी अटूट ईमानदारी ने भ्रष्ट लोगों के लिए कांटा बना दिया है। चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो, वह पीछे हटने को तैयार नहीं है – जिससे एक विस्फोटक मुकाबले के लिए मंच तैयार हो गया है। सौरभ शुक्ला ने रेड में खलनायक की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं। सस्पेंस तब और बढ़ जाता है जब टीज़र में पटनायक के विरोधी दादाभाई का खुलासा होता है जो रितेश देशमुख द्वारा निभाया गया एक दुर्जेय नया लक्ष्य है।

Advertisements
Ad 13

 

1 मई को रिलीज होगी फिल्म

अजय देवगन स्टारर रेड 2 तैयार हो गई है और 1 मई, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रेड 2 क्राइम थ्रिलर ‘रेड’ (2018) का सीक्वल है, जिसे राज कुमार गुप्ता ने ही निर्देशित किया था। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित है। अब इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर रेड मारने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म को लेकर अजय देवगन के फैन्स भी काफी उत्साहित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button