भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर अजय सोनकर ने दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- “भारतीय वायु सेना दिवस पर देश की सेवा और सुरक्षा में तत्पर वायु सेना के जवानों, अधिकारियों तथा उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई एवँ हमारी वायुसेना के वीर जवानों व शहीदों के शौर्य, पराक्रम एवं बलिदान को नमन।”
भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 में हुई थी। उस वक्त देश में अंग्रेजों की हुकूमत थी। उस दौरान भारतीय वायु सेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स के नाम से जाना जाता था। हालांकि, जब देश आजाद हुआ तो रॉयल शब्द हटा दिया गया। जिसके बाद इसे भारतीय एयर फोर्स के नाम से जाना गया। इसलिए 8 अक्टूबर के दिन वायु सेना दिवस मनाया जाता है।