अजय सोनकर ने किया आह्वान, अपने कल को सुरक्षित करने के लिए ऊर्जा बचाने का लें संकल्प

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस” के अवसर पर समस्त देशवासियों से ऊर्जा बचाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
जनसेवी अजय सोनकर ने “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस” के अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा- “अपने कल को सुरक्षित करने के लिए आज ही ऊर्जा बचाने का संकल्प लें।”
अजय सोनकर ने कहा कि आधुनिक समय में ऊर्जा का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है। हमारे प्रतिदिन के जीवन में घरो में उपयोग की जाने वाली विद्युत से लेकर विशाल फैक्ट्रीज एवं ऑटोमोबाइल से लेकर वृहद् प्रोजेक्ट के लिए ऊर्जा का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। हम प्रतिदिन के जीवन में विभिन रूपों में ऊर्जा का उपयोग करते है अतः भविष्य में ऊर्जा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसका संरक्षण आवश्यक है। भारत सरकार द्वारा भी देश के नागरिको को ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है जिससे की देश के नागरिक भी ऊर्जा संरक्षण में सक्रिय योगदान दे सके।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भी ऊर्जा का संरक्षण आवश्यक है। भारत सरकार द्वारा देश में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं देश के नागरिको को ऊर्जा संरक्षण में सक्रिय भूमिका को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।