अजय सोनकर ने “विश्व हृदय दिवस” के अवसर पर दिया ये संदेश
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने “विश्व हृदय दिवस” के अवसर पर सभी लोगों से हृदय रोगों के प्रति जागरूक बनने की अपील की।
इस अवसर पर जनसेवी अजय सोनकर ने अपने संदेश में कहा कि “विश्व हृदय दिवस” पर आइए संकल्प लें कि अपनी अव्यवस्थित जीवन शैली में बदलाव लाकर तनाव को दूर करेंगे एवँ व्यायाम कर हृदय को तन्दरुस्त व मजबूत बनाएंगे।”
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हर साल 29 सितंबर का दिन ‘विश्व हृदय दिवस’ (World Heart Day) के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद ह्रदय रोगों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है, क्योंकि दुनियाभर में हर वर्ष लाखों लोग हृदय रोग से मर जाते हैं। वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे मनाने की शुरुआत हुई ताकि लोगों को हृदय रोगों के खिलाफ जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में पहली बार वर्ल्ड हार्ट डे मनाया गया। यह एक वैश्विक अभियान है जिसके माध्यम से लोगों को यह बताया जाता है कि हृदय रोग (सीवीडी) से कैसे बचा जा सकता है।