Breaking NewsUttarakhand

इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है अजय सोनकर ने

देहरादून। वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला क्षेत्र के विकास में पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यही कारण है कि क्षेत्र की जनता आज भी उनके द्वारा कराए गए कार्यों की जमकर प्रशंसा एवं सराहना करते नहीं थकती।

गौरतलब है कि लगभग 15 वर्ष पूर्व तक इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला (पूर्व में वार्ड संख्या 14) काफी पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था। आमजन के भीतर चुक्खुवाला क्षेत्र को लेकर कईं प्रकार के भय व्याप्त थे, राहगीर इस जगह से गुजरने से भी कतराते थे। वहीं क्षेत्र में फैली गन्दगी और सुवरों की बढ़ती संख्या की वजह से ये पूरा इलाका बेहद बदसूरत नज़र आता था किन्तु जब अजय सोनकर इस क्षेत्र में पार्षद बनकर आये तो उन्होंने अपने प्रयासों से यहां अनेक विकास कार्य करवाए।

अजय सोनकर ने पार्षद पद पर रहते हुए क्षेत्र में सड़कों, नालियों व नदी किनारे पुश्तों का निर्माण करवाया, पानी की पाइपलाइन डलवाई। इसके साथ ही उन्होंने पूरे इलाके में विद्युत के पोल लगवाए जिससे अंधेरे में डूबी रहने वाली क्षेत्र की सड़कें रोशनी से जगमगा उठीं। वहीं सुवर पालन करने वाले युवाओं को जागरूक कर नौकरियों पर लगवाया। वहीं चुक्खुवाला क्षेत्र में फैली गुंडागर्दी को पुलिस के सहयोग से समाप्त करवाने में भी घोंचू भाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अजय सोनकर द्वारा किये गये इन महान कार्यों ने क्षेत्रवासियों के मन में घोंचू भाई के प्रति सम्मान और विश्वास को जगाया। लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि क्षेत्रवासियों ने उन्हें पुनः अपना प्रतिनिधि चुनकर वार्ड का नगर निगम पार्षद बनाया। वहीं अजय सोनकर भी जनता की कसौटी पर खरे उतरे, क्षेत्र का विकास करवाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

आज पार्षद पद पर न रहते हुए भी अजय सोनकर निरन्तर क्षेत्र के विकास और लोगों की मदद में जुटे रहते हैं। हाल ही में उन्होंने नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा और राजपुर रोड विधायक खजान दास से निवेदन करके वार्ड में कईं विकास कार्य करवाए, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली। जनसेवा एवं क्षेत्र के विकास को ही घोंचू भाई अपनी पहली प्राथमिकता समझते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button