बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अजय सोनकर ने किया नमन
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
इस अवसर पर जनसेवी अजय सोनकर ने बाबा साहेब का स्मरण करते हुए कहा- बाबा साहेब के नाम से लोकप्रिय, भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर” की पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर उन्हें शत-शत नमन।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मरण करते हुए कहा कि बाबा साहेब के नाम से लोकप्रिय डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। समतामूलक समाज की स्थापना की दिशा में किए गए उनके कार्य सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर का ज़िक्र करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि “जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिये।” विपुल प्रतिभा के धनी, भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न, श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।