अजय सोनकर ने दी भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

देहरादून। देवों के देव महादेव जी का अति प्रिय पावन ‘श्रावण मास’ आज से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भोलेनाथ के भक्तों समेत समस्त देशवासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना सन्देश में अजय सोनकर ने कहा- “सभी देश वासियों व असंख्य श्रद्धालुओं को ‘श्रावण मास’ की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं, भोलेनाथ जी की असीम अनुकंपा सभी पर बनी रहे। सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो।
घोंचू भाई ने कहा कि देवाधिदेव महादेव की आराधना के पावन एवं पवित्र माह ‘श्रावण मास’ के इस विशेष अवसर पर बाबा भोलेनाथ की कृपा से सभी प्राणियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव का वास हो। सभी का भला हो।
उन्होंने कहा कि भगवान शिव से यही प्रार्थना कि उनकी कृपा, करुणा और आशीर्वाद की हर घर-आंगन में निरंतर वर्षा होती रहे। सभी स्वस्थ रहें, सबके जीवन में असीम आनंद हो और हर घर धन-धान्य से सर्वदा भरा रहे, यही कामना है। आपको पवित्र ‘श्रावण मास’ के शुभांरभ की हार्दिक शुभकामनाएं।