शिरड़ी साईं बाबा के जन्मदिन के अवसर पर अजय सोनकर ने दी शुभकामनाएं
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने शिरड़ी साईं बाबा के जन्मदिन के अवसर पर समस्त साईं भक्तों को हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी हैं।
शिरड़ी वाले साईं बाबा के सच्चे भक्त अजय सोनकर ने कहा- “समस्त देशवासियों एवँ साईं भक्तों को शिरड़ी वाले साईं बाबा के जन्मदिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं। साईं बाबा का आशीर्वाद और उनकी कृपा सदैव भक्तों पर बनी रहे। ॐ साईं राम।”
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि संत साईं बाबा एक भारतीय गुरू, योगी, संत और फकीर कहलाए जाते हैं। साईं बाबा कौन थे और उनका जन्म कहां हुआ था यह प्रश्न ऐसे हैं जिनका जवाब किसी के पास नहीं है। साईं ने कभी इन बातों का जिक्र नहीं किया। इनके माता-पिता कौन थे इसकी भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। बस एक बार अपने एक भक्त के पूछने पर साईं ने कहा था कि, उनका जन्म 28 सितंबर 1836 को हुआ था। इसलिए हर साल 28 सितंबर को साईं का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
अजय सोनकर ने कहा कि वे साईं बाबा के सच्चे भक्त हैं। बाबा की भक्ति से ही उन्हें शक्ति और साहस प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं और जो भी मुक़ाम उन्होंने हासिल किया है, सब साईं बाबा की कृपा और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी अवसर मिलता है और बाबा का बुलावा आता है तो वे बाबा के दर्शनों हेतु पावन भूमि शिरड़ी साईं धाम अवश्य जाते हैं। इस पावन अवसर पर उन्होंने साईं बाबा को प्रणाम कर उनसे सभी की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।