Breaking NewsUttarakhand

अजय सोनकर ने भाजपा पार्षद प्रत्याशी के रूप में पेश की उम्मीदवारी

देहरादून। उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। आगामी नवम्बर माह में राज्य में निकाय चुनाव होने जा रहा है। इसी के चलते वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से नगर निगम के मौजूदा पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अपने नजदीकी वार्ड संख्या 17 बिंदाल बस्ती से आगामी नगर निकाय चुनाव में खड़े होने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की।

गौरतलब है कि पूर्व में प्रशासन द्वारा वार्ड संख्या 14 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला को नगर निकायों के नए परिसीमन के चलते वार्ड संख्या 18 के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था। वहीं प्रशासन द्वारा जारी नगर निकायों की आरक्षित वार्डों की सूची में वार्ड संख्या 18 को महिला वार्ड के रूप में आरक्षित कर दिया गया।

इस पर अजय सोनकर ने वार्ड संख्या 18 से अपनी धर्मपत्नी श्रीमती आशा सोनकर को चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया। वहीं घोंचू भाई स्वयं अपने निकटवर्ती वार्ड संख्या 17 बिंदाल बस्ती क्षेत्र से अब चुनाव मैदान में ताल ठोकने जा रहे हैं। घोंचू भाई ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती आशा सोनकर के लिए भी भाजपा से टिकट की मांग की है।

अजय सोनकर ने कहा कि नगर निगम पार्षद के तौर पर उन्होंने पिछले 10 वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य कराए हैं। जिसके चलते स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन एवं स्नेह उनके साथ है। उन्होंने आशा जताई कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें एवं उनकी धर्मपत्नी को इन दोनों वार्डों पर चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान करते हुए अवश्य टिकट देगी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता का पूर्ण समर्थन उनके साथ है और यदि पार्टी हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया तो वे भारी मतों से इन दोनों सीटों पर फतह हासिल करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button