अजय सोनकर ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान
देहरादून, (जसवीर मनवाल)। नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए सख्त कदम उठाया है। उन्होंने अपने क्षेत्र में बढ़ रही नशे की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए पुलिस के साथ मिलकर इस ओर कदम उठाया है।
वार्ड संख्या 14 इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला से नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने “विनर टाइम्स” से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके क्षेत्र स्थित बिन्दाल पुल के नीचे कुछ युवक नशा कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पार्षद अजय सोनकर ने अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को इसकी जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में नशे की प्रवृत्ति काफी बढ़ गई है और क्षेत्र के युवा इसका तेजी से शिकार हो रहे हैं। जिस वजह से उनका क्षेत्र काफी बदनाम हो रहा है। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस दल के साथ चुक्खुमौहल्ला और बिन्दाल क्षेत्र का मुआयना किया।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में नशे के विरूद्ध “सर्वोदय अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नशे की लत से पीड़ित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही नशा करते हुए यदि कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
अजय सोनकर ने कहा कि पुलिस और स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में नशे के विरूद्ध अभियान के साथ ही सफाई अभियान भी चलाया जायेगा। इस अवसर अजय सोनकर के अलावा सेमपाल, तिलक सोनकर, मुकेश कुमार एवं ईशा सिंघानिया समेत कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।