Breaking NewsNational
अखिलेश ने यूपी को तबाह कर दियाः मोदी

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो हमने सोचा कि वह युवा और पढ़े-लिखे हैं और कुछ हासिल करेंगे लेकिन पांच वर्षों में प्रदेश तबाह हो गया। गाजियाबाद में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
प्रदेश सरकार पर विभिन्न मोर्चों पर नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में गुंडों को आश्रय दिया जाता है इसलिए यहां की महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा की सरकार बनवाने की अपील की ताकि कानून व्यवस्था ठीक की जा सके।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में सपा और कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के कामकाज का हिसाब मांगा जा रहा है लेकिन वह यह भूल रहे हैं कि यह विधानसभा का चुनाव है। मोदी ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान मैं अपने कामकाज का हिसाब दूंगा।