अक्षय कुमार की बायोपिक करना चाहता हूँ: विद्युत

मुंबई। फ़िल्म इंडस्ट्री के फिट एक्टर्स में से एक विद्युत जामवाल ने अपने एक्शन और स्टंट से अपनी खास पहचान बनाई है। अब वे सुपरस्टार अक्षय कुमार की बायोपिक करना चाहते हैं। विद्युत कहते हैं कि मैं निजी तौर पर अक्षय कुमार का बहुत बड़ा फैन हूं। उनका सफर मुझे इंस्पायर करता रहा है।
बैंकॉक में कुक से लेकर मुंबई में आम कलाकार और अब सुपरस्टार बनने तक की जर्नी जो उन्होंने तय की है, वह अपने आप में बड़ी दिलचस्प और प्रेरक है। अगर उनपर कोई बायोपिक बनती है तो मैं यकीनन उनका रोल निभाना चाहूंगा।’
उन्होंने कहा अक्षय और मेरे करियर में कई समानताएं हैं। अक्षय ने भी अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने कई छोटे-मोटे रोल भी किए हैं। मैंने भी अपने करियर की शुरुआत विलेन के तौर पर की थी। मैं उनकी जर्नी से काफी कनेक्ट फील करता हूं। उनके साथ-साथ मुझे अपनी जर्नी पर भी काफी गर्व महसूस होता है। वह भी अपने सारे स्टंट खुद करते हैं और मैं भी कभी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करता।
विदेशी एक्शन कोरियोग्राफर इंडियन कोरियोग्राफर्स से ज्यादा डरते हैं। हमारे इंडियन स्टंट डायरेक्टर्स किसी भी इमारत से जंप करने से नहीं डरते, वहीं विदेशी एक्शन कोरियोग्राफर्स काफी सेफ्टी मेजर्स के बाद ही उसको करते हैं। चूंकि उनका बजट 500 से 1000 करोड़ का होता है, ऐसे में वह हमसे बड़ी एक्शन फिल्में बना लेते हैं।
एक्शन फिल्मों में एक्ट्रेसेसका भविष्य काफी उज्जवल है। मैंने नोटिस किया है कि अगर एक्ट्रेसेसकी तरफ से ढंग का एक्शन हो जाए तो सिनेमा हॉल में उन पर ज्यादा तालियां पड़ती हैं। इस लिहाज से मेरी जो भी एक्शन फिल्में रही हैं, उनमें एक्ट्रेसेस का भी सॉलिड एक्शन रहा है। एक्ट्रेसेस को एक्शन करता देखकर मुझे बहुत खुशी होती है।