Breaking NewsEntertainmentUttarakhand

अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाक़ात, उत्तराखंड को बताया बेहतरीन जगह

देहरादून। बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से वे मसूरी में शूट कर रहे हैं। इसी दौरान देहरादून में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में पहुंचकर मुलाकात की।

अक्षय कुमार ने जहां एक तरफ उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह बताया, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से गले मिलकर उन्हें चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी।

फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी उत्तराखंड की टोपी पहने नजर आए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने यह टोपी उन्हें भेंट की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अक्षय कुमार को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनने का सुझाव दिया गया है, जिसे अक्षय कुमार ने स्वीकार कर लिया है। वे यहां के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक कलाकार के साथ ही अच्छे इंसान भी हैं।

अभिनेता अक्षय कुमार और मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई। सीएम धामी ने बताया कि अक्षय कुमार को यहां ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसे उन्होंने मान भी लिया है।

अक्षय मसूरी में कर रहे रत्सासन रीमेक की शूटिंग

इंटरनेशनल खिलाड़ी अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म रत्सासन रीमेक की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं। इसकी शूटिंग मसूरी में हो रही है। फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत भी नजर आएंगी। बीते मंगलवार को अक्षय कुमार मसूरी पहुंचे। वे यहां की खूबसूरती से बेहद ही प्रभावित हुए। अक्षय कुमार ने पहाड़ों की रानी मसूरी में फिल्म की शूटिंग के साथ ही स्नो फाल भी एंज्वाय किया।

jagran josh

मसूरी में शूटिंग के दौरान अक्षय की बच्चों से बातचीत

फिल्म की शूटिंग के दौरान सेंटजार्ज कालेज, बार्लोगंज और ओकग्रोव स्कूल में बच्चों के साथ अक्षय कुमार की बातचीत के दृश्य फिल्माए गए। बता दें कि कि 12 फरवरी तक मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button