एफआरआई में फिल्माए गए अक्षय कुमार की फिल्म के दृश्य, ये कलाकार रहे मौजूद
बालीवुड स्टार अक्षय कुमार व अभिनेत्री अनन्या पांडेय इन दिनों दून में ब्रिटिशकाल पर आधारित बालीवुड फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं। एफआरआइ की बिल्डिंग में कम्यूनिकेशन हाल में कोर्ट परिसर का सेटअप बनाया गया है।
देहरादून। बालीवुड स्टार अक्षय कुमार व अभिनेत्री अनन्या पांडेय इन दिनों दून में ब्रिटिशकाल पर आधारित बालीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
शनिवार को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) में कोर्ट के दृश्य फिल्माए गए। जिसमें अक्षय, अनन्या व अभिनेता आर माधवन के कोर्ट परिसर में आते-जाते व एक-दूसरे से बातचीत करते दिखाया गया। एफआरआइ की बिल्डिंग में कम्यूनिकेशन हाल में कोर्ट परिसर का सेटअप बनाया गया है। जिसमें दो दिवसीय फिल्म शूटिंग के पहले दिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक विभिन्न दृश्य फिल्माए गए।
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म की शूटिंग बीते 18 मई से डालनवाला के बाद एफआरआइ समेत विभिन्न क्षेत्रों में शूटिंग हो रही है। उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग का कार्य देख रहे इंप्रेशन ग्रुप के लाइन प्रोड्यूसर अतुल पैन्यूली, मयंक तिवारी व मयंक सिंह ने बताया कि फिल्म शूटिंग को लेकर टीम पूरा ध्यान रख रही है। एफआरआइ में दो दिन की शूटिंग के बाद शूटिंग विभिन्न जगहों पर होगी।
बिल्डिंग देखकर प्रभावित हुए अक्षय
फिल्म शूटिंग के बाद अक्षय कुमार ने एफआरआइ की डायरेक्टर डा. रेणु सिंह व उनके पति सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी धमेंद्र वर्मा से मुलाकात की। डायरेक्टर से अक्षय कुमार ने एफआरआइ की बिल्डिंग के बारे में पूछा। जिसे सुनकर वह काफी प्रभावित हुए। डायरेक्टर डा. रेणु सिंह ने बताया कि एफआरआइ ने वर्ष 1878 में वन विद्यालय से शुरुआत की। पहले इसका नाम इंपीरियल अनुसंधान रखा गया था। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) का नाम 1906 में अस्तित्व में आया।
संस्थान का इतिहास भारत ही नहीं संपूर्ण उपमहाद्वीप में भी वैज्ञानिक वानिकी के विस्तार व विकास का पर्याय है। वर्ष 1864 में डा. डिटरिज बैंडिस को पहला वन महानिरीक्षक नियुक्त किया। सात नवंबर 1929 को भारत के पूर्व वायसराय लार्ड इर्विन ने सीजी ब्लोमफील्ड द्वारा अभिकल्पित व रंजीत सिंह द्वारा निर्मित मुख्य भवन का उद्घाटन किया। 480 हेक्टेयर यानी 1200 एकड़ क्षेत्रफल में परिसर फैला है। जिसमें वन भवन क्षेत्रफल 2.8 हेक्टेयर यानी सात एकड़ है।
आर माधवन बोले, ताजा हो गई यादें
अभिनेता आर माधवन फिल्म की शूटिंग के लिए सुबह सेट पर आए व दोपहर के बाद चले गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले रहना है तेरे दिल में की फिल्म शूटिंग के लिए यहां आए थे। एक अरसे के बाद यहां आकर यादें ताजा हो गई। उन्होंने यहां के प्राकृतिक व खुशनुमा मौसम की भी सराहना की।