जनसेवी अजय सोनकर ने दी राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों एवं विशेषतौर पर देश की बेटियों को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘‘समस्त देशवासियों एवं विशेषतौर पर देश की बेटियों को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के मौके पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए इस विशेष दिवस पर बेटियों के प्रति समाज में जागरूकता लाने एवं उन्हें समान अधिकार दिलाने का संकल्प लें।’’
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है। जिसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा साल 2008 में की गई थी।
अजय सोनकर ने कहा कि 24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी इसलिए 24 जनवरी को भारत में ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत साल 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से की गई थी। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि एक महिला देश की प्रधानमंत्री बनीं थीं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव था।