Breaking NewsEntertainment

OTT पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’, पढ़िये पूरी खबर

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) थियेटर्स के बाद अब ओटीटी (OTT) पर भी रिलीज होने जा रही है। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी फिल्म, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद ने भी अहम किरदार निभाए हैं। यह फिल्म 1 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। यह भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में देखने के लिए उपलब्ध होगी।

‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) में मानव विज, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर जैसे बेहतरीन सितारों ने भी अभिनय किया है। यश राज फिल्म्स (YRF) के साथ लाइसेंसिंग डील के तहत ‘बंटी और बबली-2’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ के बाद ‘सम्राट पृथ्वीराज’ तीसरी फिल्म है, जिसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर किया जा रहा है।

Advertisements
Ad 13

अक्षय कुमार ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) के ओटीटी रिलीज पर कहा, “अपने तीन दशक के करियर में मुझे इससे पहले इतनी बड़ी ऐतिहासिक फिल्म में भूमिका निभाने का मौका नहीं मिला है। बड़े पर्दे पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। मैं बेहद उत्साहित हूं कि 1 जुलाई से अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के जरिए यह ऐतिहासिक कहानी अब घर-घर तक पहुंचने वाली है, और मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शक इस माध्यम से भारत के एक महान योद्धा और शक्तिशाली राजा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रेरणादायक कहानी को देख पाएंगे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button