अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत न जाने की दी सलाह
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे भारत समेत दुनिया के 80 फीसदी देशों की यात्रा न करें। अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए यह सलाह ऐसे समय में जारी की है जब राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में कोरोना से हाहाकर मचा हुआ है। अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने दुनिया के 80 फीसदी देशों के लिए लेवल 4 की चेतावनी जारी की है। जिन देशों के लिए यह वॉर्निंग जारी की गई है उनमें भारत भी शामिल है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का कहना है कि जो नागरिक टीका ले चुके हैं वे भी यात्रा करने से बचे।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई।
भारत में संक्रमण के मामलों में लगातार 41वें दिन वृद्धि हुई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,31,977 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है। संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 85.56 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.18 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।