अमेरिका में लापता हुआ हैदराबाद का इंजीनियर
हैदराबाद। साइदाबाद का एक 36 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमेरिका में पिछले साल अक्तूबर से लापता है और अब इंजीनियर के पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। हाल ही में ऑनलाइन पोस्ट किये गए एक वीडियो संदेश में सेवानिवृत्त इंजीनियर पी बंगाराम ने यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपने बेटे की तलाश में मदद करने की अपील की।
बंगाराम ने स्वराज और तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग एवं एनआरआई मामलों के मंत्री के टी रामाराव से अपने बेटे की तलाश में मदद मांगी है। उन्होंने कहा, ‘…कृपया मेरी मदद कीजिए…उसका कुछ पता नहीं है…कृपया मेरी मदद कीजिए।’
उन्होंने कहा कि उनका बेटा पी राघवेंद्र राव एक आईटी कंपनी के साथ काम करने के लिये दिसंबर 2011 में कैलिफोर्निया गया था। बंगाराम ने कहा कि उनका बेटा नियमित उनसे बात करता था। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2017 से वह उनके साथ संपर्क में नहीं है … उसका कुछ अता – पता नहीं। मुझे लगता है कि वह लापता है।