Breaking NewsNational

आनंदीबेन का इस्तीफा मंजूर

नई दिल्ली। बीते दो दिनों से चल रहे उठापटक के बाद आखिरकार भाजपा संसदीय बोर्ड ने आज गुजरात की मुख्यमंत्री पद से आनंदीबेन पटेल का इस्तीफा मंजूर कर लिया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मीडिया को यह जानकारी दी। संसदीय बोर्ड ने आनंदीबेन की इस्तीफे की पेशकश को स्वीकार करते हुए उन्हें आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि जल्द ही गुजरात के विधायकों और पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे और इन बैठकों में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पार्टी महासचिव सरोज पांडे उपस्थित रहेंगे। नायडू ने अमित शाह के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने की अटकलों को विराम देते हुए कहा कि इसकी कोई संभावना नहीं है क्योंकि पार्टी को उनकी आवश्यकता राष्ट्रीय स्तर पर है। उन्होंने कहा कि शाह के नेतृत्व में भाजपा विश्व की नंबर एक पार्टी हुई, शाह के नेतृत्व में पार्टी ने देश के सभी कोनों तक पहुंच बनाई और शाह के नेतृत्व में ही पार्टी ने लगातार चुनावी सफलता अर्जित की।

Advertisements
Ad 13

वेंकैया ने कहा कि अमित शाह और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक सभी विधायकों की राय जानेंगे और जल्द ही नेता का चयन कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नए नेता के चयन में कोई समस्या नहीं है और हम सिर्फ विधायी प्रक्रया का पालन कर रहे हैं जिसके तहत पहले वर्तमान मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगी उसके बाद विधायक दल अपना नया नेता चुनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई। इस खास बैठक में सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, राम लाल, थावर चंद गहलोत, जेपी नड्डा और अरुण जेटली उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button