लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रथम समूह में कक्षा तीन से पाँचवी तक कान्या रावत ट्यूलिप सदन से प्रथम स्थान अंशिका जोशी ट्यूलिप सदन द्वितीय स्थान प्रीति नेगी ऑर्किड सदन से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

देहरादून। दिनांक 25-04-025 लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओ के सुंदर वक्तव्यों ने सबका मन मोह लिया। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का संचालन कक्षा नौंवी की छाता नीलम बिष्ट और कक्षा दसवीं के छान करन कुमाई ने मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में चारों सदन एस्टर, और जिनिया सदन ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
इस प्रतियोगिता में निणीयक की भूमिका प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा गुप्ता और एडवाइजर (सलाहकार) श्रीमती मीनू शर्मा ने निमाई । उन्होंने वक्ता के वक्तव्यों, हुनर, वाणी और कौशलों को ध्यान में रखते हुए परिणाम घोषित किए।
कक्षा एक से राजश्री वैश ने प्रथम स्थान शिवांश पैनुली ने द्वितीय स्थान और अरतिका वॉल्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा दो से फिज़ा परवीन ने प्रथम स्थान, योगिता कठैत ने द्वितीय स्थान और फलक खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम समूह ‘स’ में कक्षा नौ से बारहवीं तक कान्या रावत ट्यूलिप सदन से प्रथम स्थान अंशिका जोशी ट्यूलिप सदन द्वितीय स्थान प्रीति नेगी ऑर्किड सदन से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय समूह ‘ब’ कक्षा छठवीं से आठवीं तक दृष्टि रावत ट्यूलिप सदन प्रथम स्थान इरम परवीन ऑर्किड सदन द्वितीय स्थान और परी नेगी ऑर्किड सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तृतीय समूह ‘अ’ कक्षा तीन से पाँच तक सोनाक्षी वर्मा ट्यूलिप सदन प्रथम स्थान राधिका राणा ट्यूलिप सदन द्वितीय स्थान और शिवानी रावत ज़िनिया सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्त में सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या ने पुरुस्कृत करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।