Uncategorized

नरेंद्र मोदी सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राजपुर विधायक खजानदास से की मुलाक़ात

देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री मौजूदा विधायक राजपुर देहरादून खजान दास से नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान एवं प्रदेश संगठन मंत्री सुमित सिंघल सहित कई कार्यकर्ताओ ने एमएलए होस्टल में उनसे की मुलाकात।

पूर्व कैबिनेट मंत्री मौजूदा विधायक राजपुर देहरादून खजान दास से नरेंद्र मोदी सेना के पदाधिकारियों व सदस्यों का जोरदार स्वागत किया एवं टीम को बधाई दी कि उत्तराखंड के अंदर अच्छा कार्य करें और माननीय प्रधानमंत्री के विचारों पर चलकर संगठन को आगे बढ़ाएं।

उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सेना के किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता को उनकी किसी भी समय आवश्यकता हो तो बेहिचक उनसे वार्ता कर सकता है।

इस अवसर पर विकास गर्ग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र मोदी सेना ने विधायक खजान दास को नरेंद्र मोदी सेना के बारे में बताया कि किस तरह से नरेंद्र मोदी सेना पूरे देश के अंदर 22 राज्यों में कार्य कर रही है, सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों रितियो को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य उत्तराखंड में 2 लाख सदस्य बनाने का है जो वह शीघ्र ही पूरा कर देंगे उन्हें अपनी टीम पर पूरी उम्मीद है।

Advertisements
Ad 23

नरेंद्र मोदी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र चौहान ने कहा की उत्तराखंड के अंदर शीघ्र ही संगठन को मजबूत कर संगठन को आगे बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुमित सिंघल ने विधायक खजान दास को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और उनसे संगठन के लिए अपना आशीर्वाद बनाए रखने की बात कही।

इस अवसर पर नरेंद्र मोदी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह,रविन्द्र एवं श्री सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button