Breaking NewsUttarakhand

गणतंत्र दिवस पर आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति ने पूर्व सैनिकों एवं समाजसेवियों का किया सम्मान

देहरादून। आज 72वें गणत्रंत दिवस के शुभ अवसर पर आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति की अध्यक्षा निर्मला जोशी एवं सचिव घनश्याम चन्द्र जोशी द्वारा विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाजसेवियों, वरिष्ठ नागरिकों, पूर्व सैनिकों को प्रतीक प्रतीक चिह्न, प्रमाण पत्र एवं शॉल भेंट कर “आदर्श नागरिक सम्मान” से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अथिति के रूप में अपने सपने एनजीओ के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने शिरकत की। वही कोरोना महामारी के दौरान बच्चों के लिए समिति द्वारा ऑनलाइन आर्ट कला एवं गणितीय क्षमता परीक्षण का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति के कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ हुई। समारोह में उपस्थित सबसे वरिष्ठ नागरिक अनुसूया प्रसाद घिल्डियाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

“आदर्श नागरिक सम्मान” से सम्मानित पूर्व सैनिक

पूरन लाल राय, सेवा निवृत्त, थल सेना एवं ओएनजीसी, फ़तेह सिंह नेगी सेवा निवृत्त, थल सेना, चन्द्र सिंह रावत, सेवा निवृत्त, थल सेना

“आदर्श नागरिक सम्मान” से सम्मानित समाजसेवी

अरुण कुमार यादव, अध्यक्ष, अपने सपने एनजीओ, विकास चौहान उप सचिव, अपने सपने एनजीओ, बद्री विशाल प्रोजेक्ट मैनेजर अपने सपने एनजीओ, अमित भंडारी पार्षद वार्ड-56, नीरू भट्ट, पूर्व पार्षद वार्ड-56

मैथमेटिकल एबिलिटी टेस्ट के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राए

Advertisements
Ad 13

श्रेया कोठियाल, अंसुल सजवाण, अंशुमन असवाल, देवांश नेगी, अभिमन्यु रावत

आर्ट प्रतियोगिता के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रायें

श्रेया कोठियाल, समृद्धि छतवाल, इशांत सोलंकी, पावनी राणा, इशिता डंडरियाल

विदित रहे कि “आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति (पंजीकृत)” द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक एकता, सेवा एवं सद्भाव के क्षेत्र में अनेकों जनसेवी सामाजिक एवं जन जागरण के कार्य किये जाते रहे हैं। “आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति (पंजीकृत)” के सचिव एवं आकाश ज्ञान वाटिका न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक घनश्याम चन्द्र जोशी स्वयं में एक पूर्व नौसैनिक हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण कुमार यादव ने बच्चों व उपस्थित जनों के सम्मुख शिक्षा के स्वरुप एवं सामाजिक सेवा कार्यों की आवश्यकता पर विस्तृत में अपने विचार व्यक्त किये। समिति के सचिव घनश्याम चन्द्र जोशी ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत कर उनका अभिनन्दन एवं धन्यवाद किया तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

72वें गणत्रंत दिवस के अवसर पर आज के इस ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह में आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति (पंजीकृत) की अध्यक्षा निर्मला जोशी एवं सचिव घनश्याम चन्द्र जोशी (कार्यक्रम संयोजक), मुख्य अथिति अरुण कुमार यादव अध्यक्ष अपने सपने एनजीओ अनुसूया प्रसाद घिल्डियाल, विकास चौहान, सुखदेव शाह, महेश तोमर, बद्री विशाल, पूरन लाल राय, फ़तेह सिंह नेगी, चन्द्र सिंह रावत, नवीन घिल्डियाल, अमित भंडारी, नीरू भट्ट, रुकमणी विशनोई, परी विशनोई आदि जनों के साथ ही प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रायें श्रेया कोठियाल, अंसुल सजवाण, अंशुमन असवाल, देवांश नेगी, अभिमन्यु रावत, समृद्धि छतवाल, इशांत सोलंकी, पावनी राणा, इशिता डंडरियाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button