Breaking NewsEntertainment
अमिताभ को दी जानी चाहिए डी लिट की उपाधि: विश्वविद्यालय
कोलकाता। रवींद्र भारती विश्वविद्यालय (आरबीयू) ने इस साल अपने दीक्षांत समारोह में अमिताभ बच्चन को डी लिट की मानद उपाधि प्रदान करने की सिफारिश की है । विश्वविद्यालय के कुलपति सव्यसाची बसु राय चौधरी ने आज बताया कि विश्वविद्यालय की कार्यकारणी परिषद ने आरबीयू के 43 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में अभिनेता को डिग्री की उपाधि प्रदान करने की सिफारिश की है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की मंजूरी के लिए परिषद की सिफारिश 10 दिन पहले राजभवन को भेजी गयी । राज्यपाल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं । कुलपति ने कहा, ‘हम राजभवन से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं ।’
कुलपति ने कहा कि चार दशकों से ज्यादा समय के करियर में अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए इस सम्मान की सिफारिश की गयी है । इसके साथ ही साहित्य और कला के क्षेत्र में तीन अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को डी लिट प्रदान करने की सिफारिश की गयी है ।