Breaking NewsNational

अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, 50 से अधिक लोगों के मरने की खबर

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें 50 से अधिक लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर रेलवे के आलाधिकारी पुलिसबल के साथ पहुंच चुके है। बचाव कार्य जारी है।

घायलों को 108 एंबुलेस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर आ रही थी। अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास चौड़ा बाजार में ट्रैक पर रावण के जलते पुतले के कारण यह हादसा हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक के पास रावण के पुतले का दहन किया जा रहा था। इस दौरान पुतले से निकलने वाली आतिशबाजी की वजह से भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। तभी सामने से आ रही पठानकोट से अमृतसर आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर लोग हादसे का शिकार हो गये।

जानकारी के अनुसार मरने वालों का अंकड़ा सौ से अधिक हो सकता है। इस बड़े हादसे की खबर सुनकर रेलवे के अधिकारी, प्रशासन के आलाधिकारी एवं एम्बुलेंस समेत रेस्क्यू टीम मौके पर पंहुच चुकी है। समाचार लिखे जाने तक रेलवे ट्रैक के आसपास कटी-फटी लाशों का अंबार लगा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button