Ajab-GajabBreaking NewsNational

राजस्थान के चुरू में केरल जैसी घटना, खेत में घुसी ऊँटनी तो काट दिए पैर

चुरू। पिछले दिनाें केरल में विस्फाेटक खिलाकर हथिनी के साथ की गई क्रूरता जैसा मामला शनिवार को राजस्थान के चूरू के साजनसर गांव में सामने आया। यहां एक खेत में एक चार साल की ऊंटनी के घुसने पर तीन लाेगाें ने बर्बरतापूर्वक कुल्हाड़ी से वार कर उसके आगे के पैर काट दिए।

इस घटना के दौरान वहशीपन की सारी हदें पार करते हुए ऊंटनी पर इतनी निर्दयता से वार किए गए कि उसका आगे का एक पैर ताे बिल्कुल ही अलग हाे गया और दूसरे पैर में भी गंभीर चाेट आई हैं।

Advertisements
Ad 13

शनिवार को दिनभर ये मामला सोशल मीडिया में छाया रहा। दर्द से छटपटाती ऊँटनी की ये तस्वीर इतनी दर्दनाक है कि हम इसे रंगीन न दिखाकर मजबूरन श्वेत-श्याम (Black & White) करके पाठकों के समक्ष पेश कर रहे हैं।

ऐसी शर्मनाक घटनाएं मानवीय संवेदनाओं को दर्शाने के लिए काफी हैं, कि आज का मानव कितना गिर गया हैं। अपने झूठे अहम में वो मासूम बेजुबानों पर अपनी ताक़त आज़मा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button