Breaking NewsUttarakhand

अनाथ बच्चों के लिए टीम वारियर्स ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

देहरादून। बद्रीपुर स्थित ‘अपना घर’ अनाथालय में टीम वारियर्स उत्तराखंड की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में प्रशिक्षित डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस दौरान बच्चों के नाक,कान,गला और आंखों की जांच की गई। लगभग 50 बच्चों के स्वास्थ्य का समुचित चेकअप डॉक्टर्स की टीम ने किया। इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सहमीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने टीम वारियर्स की टीम को इस शिविर के लिए बधाई दी साथ ही कहा कि युवाओं का यह एक अच्छा प्रयास है वही इससे ये संदेश भी जाता है कि समाज मे हमे कुछ अलग भी करना चाहिए।

IMG-20191229-WA0003

Advertisements
Ad 13

टीम वारियर्स के अध्यक्ष शिवम बहुगुणा ने कहा कि आज हमारा ये छोटा सा प्रयास है कि अनाथ बच्चों के बीच आकर उनका दुख दर्द बांट सके और उन्हें एक सुखद माहौल दे। शिवम बहुगुणा ने कहा कि टीम वारियर्स का यह पहला प्रयास है और आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर अपना घर की संरक्षक नाजिया ने टीम वारियर्स को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने पर आभार व्यक्त किया।

शिविर में फिजीशियन डॉ एम के चक्रवर्ती, डेंटिस्ट डॉ विजय पटेल, डॉ मेघा रौतेला, डॉ विकास कुमार लाल, डॉ मनोज कांडपाल, डॉ अखिलेश बडोनी, डॉ साक्षी कांडपाल ने अपना सहयोग दिया। टीम वारियर्स की ओर से शुभम रावत, दीपांशु पंत, उदय रमोला, परविंदर सिंह, परगट सिंह, अंकित राणा, अमित जोशी, संजय गिरी, हरषुल धवन, पंकज जोशी, कृष्ण मोहन डिमरी, अभिषेक त्रिपाठी, अनुज गहतोड़ी, हेमंती रफाल, हिमांशु जखमोला, हेमन्त बिष्ट, मोनिका रौथाण, मनीष नेगी एवँ इस्तियाक आलम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button