एंडरसन ने कुकुशिन को हराया, सिलिच ने हर्बर्ट को किया बाहर

पुणे। पिछले वर्ष ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले मारिन सिलिच और केविन एंडरसन ने यहां विपरीत जीत दर्ज करने के बाद टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिससे उन्होंने खिताबी भिड़ंत की संभावनायें बढ़ा दी हैं।
क्रोएशिया के शीर्ष वरीय सिलिच ने फ्रांस के आठवें वरीय पिएरे-ह्यूजेस हर्बर्ट को 64 मिनट में 6-3 6-2 से आसानी से पराजित किया।वहीं एंडरसन को मिखेल कुकुशिन से चुनौती मिली लेकिन वह इसके बावजूद 6-7 6-4 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान के खिलाड़ी के खिलाफ अपनी रणनीति बार बार बदलनी पड़ी जिन्होंने दो घंटे 30 मिनट में जीत अपने नाम की।
सिलिच अब फ्रांस के जाइल्स सिमोन से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के क्वालीफायर रिकार्डो ओजेडा लारा पर 6-2 6-3 से जीत दर्ज की। विश्व में 89वीं रैंकिंग के सिमोन ने गत चैम्पियन रोबर्टो बतिस्ता एगुट को दूसरे दौर में शिकस्त दी थी।