Breaking NewsNational

आर्मी भर्ती रद्द होने से नाराज युवक ने किया ऐसा काम, जानकर रह जाएंगे हैरान

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में उस समय हड़कंप मच गया जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि ये सूचना फर्जी निकली है। पुलिस द्वारा नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि कॉल करने वाला युवक फिरोजाबाद का है। युवक आर्मी भर्ती रद्द होने की वजह से नाराज था और इसी वजह से उसने फेक कॉल की थी। युवक को हिरासत में लिया गया है।

बता दें कि पुलिस के 112 नंबर पर कॉल करके युवक ने कहा कि ताजमहल, लखनऊ और इलाहाबाद के कैंट एरिया मे बम रखा है जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। ताजमहल से पर्यटकों को बाहर निकाला गया और सारे गेट बंद करके चप्पे-चप्पे पर जांच की गई।

फोन करने वाले ने कहा कि ताजमहल के अंदर विस्फोटक है जो कुछ देर में फट जाएगा। सूचना पर तत्काल आगरा पुलिस को अलर्ट किया गया। बम की सूचना मिलते ही ताज महल परिसर में सीआईएसएफ की भारी संख्या में तैनाती की गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

आगरा रेंज के आईजी ए.सतीश गणेश ने कहा, ”किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी कि ताजमहल में बम ब्लास्ट होगा। सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते की टीम ने सघनता से परिसर की जांच की और अब तक इस तरह की कोई वस्तु मिलने की जानकारी नहीं मिली है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button