अनीता राज पर लॉकडाउन के दौरान घर में पार्टी करने का आरोप, शिकायत पाकर पहुंची पुलिस
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनीता राज और उनके पति सुनील हिंगोरानी मुसीबत में फंस गए हैं। उनपर लॉकडाउन के समय नियम तोड़कर अपने घर पर ड्रिंक पार्टी करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में अनीता और उनके पति की पुलिस में शिकायत भी की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता और सुनील मुंबई के पाली हिल इलाके की एक सोसाइटी में रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने सोमवार को अपने करीबी दोस्तों को घर बुलाकर एक ड्रिंक पार्टी दी। यह बात उनकी सोसाइटी के वॉचमैन को पता चली तो उसने अनीता के पड़ोसियों को भी बताई। विजिटर्स के आने की खबर से पड़ोसी सोसाइटी के रहवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस अनीता के घर पहुंची और उनसे पूछताछ की। पुलिस दोनों को समझाइश देकर वहां से चली गई लेकिन मिड डे के पास एक वीडियो मौजूद है जिसमें अनीता और उनके पति वॉचमैन से इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं तो विजिटर्स के बारे में पुलिस को खबर किसने और क्यों की?
‘प्रेमगीत’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू:
गौरतलब है कि अनीता राज ने 1981 में आई फिल्म ‘प्रेमगीत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सुनील हिंगोरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘करिश्मा कुदरत का’ (1985) में अनीता राज में अभिनय किया। उन्होंने ‘लैला’ (1994), ‘जान की बाजी’ (1985), ‘मेरा हक’ (1986), ‘प्यार किया है प्यार करेंगे’ (1986), ‘हवालात’ (1987), ‘क्लर्क’ (1989), ‘नफरत की आंधी’ (1989), ‘विद्रोही’ (1992), ‘अधर्म’ (1992) सहित कई फिल्मों में काम किया। 57 साल की अनीता मौजूदा समय में ‘छोटी सरदारनी’ सीरियल में काम कर रही हैं।